Breaking News

Indian Idol 12: जावेद अली के इस बयान ने मचाया बवाल, बताई म्यूजिक रियलिटी शोज की सच्चाई

टीवी की सिंगिग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)’ इस बार खूब विवादों में रहा. किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार (Amit Kumar) के उस बयान ने जबरदस्त बवाल मचाया, जिसमें कहा था कि कंटेस्टेंट की उनसे जबरदस्ती तारीफ करने के लिए कहा गया था.

सिंगर जावेद अली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि जब वह एक शो को जज कर रहे थे तब वहां एक कंटेस्टेंट सिर्फ इस वजह से जीता क्योंकि वह काफी आकर्षक तरीके से बातें कर रहा था।

लोग उसकी बातों को सुनना पसंद कर रहे थे। जावेद ने आगे कहा, ‘आपको बता दूं कि आज कल लोग सिर्फ मनोरंजन और मसाला चाहते हैं। कंटेस्टेंट असल जिंदगी में क्या चल रहा है या क्या था ये जानने के लिए दर्शक काफी उत्सुक रहते हैं। हाल ही में मैंने एक शो में हिस्सा लिया और मैंने अपने शुरुआती मुश्किलों के बारे में बात की।’

अमित कुमार के इस बयान ने काफी तूल पकड़ा. दिग्गज कलाकारों में इस मामले पर अपनी राय सामने रखी हैं. अमित कुमार और सुनिधि चौहान के बाद अब सिंगर जावेद अली (Javed Ali) ने म्यूजिक रियलिटी शोज की सच्चाई को उजागर किया है.

About News Room lko

Check Also

शिल्पा ने मनाया पति का जन्मदिन, लिखा खास नोट, राज कुंद्रा ने किया जबर्दस्त भांगड़ा

बॉलीवुड की प्रसिद्ध जोड़ियों में से एक है बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और ...