मंदी का असर दुनियाभर के सभी सेक्टर में देखा जा रहा है। विश्व की सबसे बड़ी स्मार्टफोन और मेमोरी चिप बनाने वाली कंपनी सैमसंग भी इससे नहीं बच पाई है। इसका खुलासा तीसरी तिमाही में कंपनी के नतीजों से हुआ है, जिसके अनुसार कंपनी के मुनाफे में 52 फीसदी की कमी आई है। इसका कारण चिप मार्केट में वैश्विक मंदी को बताया जा रहा है।
सैमसंग ने गुरुवार को अपना बयान जारी करते हुए कहा कि उसका जुलाई-सितंबर की तिमाही में मुनाफा 52 फीसदी घटकर के केवल 38 करोड़ रुपये (5.40 बिलियन डॉलर) रह गया। अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध के चलते कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं जापान द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के चलते भी बिक्री काफी कम हो गई है।
कंपनी ने कहा कि वार्षिक आधार पर चिप की कीमतों में लगातार कमी देखने को मिल रही है, जिसके चलते मैमोरी चिप के कारोबार मेंं गिरावट बनी हुई है। दक्षिण कोरिया में कैलेंडर वर्ष के आधार पर ही वित्त वर्ष माना जाता है।