Breaking News

ISIS के खूंखार आतंकवादी ‘बगदादी’ की मृत्यु के बाद अमरीका ने किया एक बड़ा खुलासा

खूंखार आतंकवादी संगठन ISIS का मुखिया कुछ दिनों पहले ही अमरीकी सैनिकों के हाथ बड़ी बेरहमी से मारा गया था. अबू बक्र अल बगदादी की मृत्यु के बाद अमरीका ने एक बड़ा खुलासा किया है. एक शीर्ष अमरीकी ऑफिसर की माने तो पिछले वर्ष इस संगठन ने हिंदुस्तान पर एक आत्मघाती हमले (सूसाइड अटैक) की प्रयास की थी.

अमरीकी ऑफिसर ने कानूनविदों को इस बारे में जानकारी देते हुए बोला कि दक्षिण एशिया में संचालित ISIS या ISIS-K के खुरासान समूह ने हिंदुस्तान के विरूद्ध यह साजिश रची थी. मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केन्द्र के कार्यवाहक निदेशक रसेल ट्रैवर्स ने इस बार में जानकारी दी. उन्होंने बोला कि वास्तव में, अमरीका के लिए ISIS की सभी शाखाओं में से ISIS-K सबसे अधिक चिंता का विषय है.’

अफगानिस्तान के बाहर हमले की थी तैयारी

ट्रैवर्स ने भारतीय मूल के सेनेटर के एक सवाल का जवाब देते हुए अपने बयान में यह बातें कहीं. सेनेटर ने ISIS-K की एशियाई क्षेत्र में आतंकी हमलों को अंजाम देने की क्षमता के बारे में पूछा तो ट्रैवर्स चौंकानेवाला खुलासा किया. उसने बताया ‘संगठन ने अफगानिस्तान के बाहर हमले करने का कोशिश किया था. बीते वर्ष ही संगठन ने हिंदुस्तान में आत्मघाती हमले की प्रयास की, लेकिन वह विफल रहे.’

About Samar Saleel

Check Also

महाराष्ट्र में हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार, नतीजों के दो दिन बाद नाना पटोले ने दिया इस्तीफा

मुंबई। विधानसभा चुनाव में हार के कुछ दिन बाद नाना पटोले (Nana Patole) ने महाराष्ट्र ...