Breaking News

बाढ़ से मरने वालों की संख्या 15 हुई

दक्षिणी जापान में भारी बारिश और बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बचाव दलों द्वारा बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का काम जारी है। क्यूशु में नदियां उफान पर हैं। जापान के चार मुख्य द्वीपों के दक्षिणी हिस्से क्यूशु में भारी बारिश से सड़कें बह गईं और मकान तथा स्कूल तबाह हो गए।
जिजी प्रेस के मुताबिक, हजारों बचाव दल बारिश और कीचड़ भरे दलदल के बीच लापता और फंसे हुए लोगों बचाने में जुटे हैं। वहीं 600 लोगों से अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है। जिजी और राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है। केन्द्र सरकार की शुक्रवार की आधिकारिक घोषणा के मुताबिक अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 22 लोगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। दलदली जमीन, पानी से भरने के कारण राहत अभियान में परेशानी पेश आ रही है। टीवी फुटेज से पता चला कि बचाव दलों द्वारा प्रभावित लोगों को हेलिकॉप्टरों से केबलों के माध्यम से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया।

 

About Samar Saleel

Check Also

पीएम मोदी को अमेरिका में दिया जाएगा “विश्व शांति पुरस्कार,” जानें किन उपलब्धियों के लिए मिली यह मान्यता

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार ...