Breaking News

आईपीएल : चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया, इस खिलाड़ी ने खेली शानदार पारी

ईपीएल 2023 (IPL 2023) का 55वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में सीएसके ने 27 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ के नजदीक अपना एक और कदम बढ़ाया।

‘केरला स्टोरी’ के मेकर्स को लगा झटका, इस राज्य ने वापस लिया टैक्स फ्री करने का आदेश, जानिए जानकर लोग हैरान

आईपीएल IPL

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें एमएस धोनी दीपक चाहर को चांटा लगाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। बात मुकाबले की करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके की टीम ने दिल्ली के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर के आगे डीसी निर्धारित 20 ओवर में 140 ही रन बना पाई।

महाकुंभ-2025 में प्रयागराज पहुंचेंगे 40 करोड़ श्रद्धालु, श्रद्धालुओं के मलिए की जाएँगी ये व्यवस्था

धोनी अकसर दीपक चाहर से मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं। पिछले दिनों इन दोनों का एक वीडियो और वायरल हुआ था जिसमें एमएस डगआउट में अपने बैट को स्विंग करते हुए नजर आ रहे थे। इस प्रैक्टिस के दौरान दीपक चाहर उनके आगे ही बैठे थे। जैसे ही धोनी ने पहली बार अपना बैट स्विंग किया तो वह चाहर के मुंह के आगे से निकला। ऐसे में चहर ने अपना बचाव करते हुए अपनी सीट ही बदल ली।

बात वायरल वीडियो की करें तो, यह वीडियो टॉस के बाद का है। जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर धोनी अपनी टीम के पास वापस लौट रहे थे तो उन्हें बीच में दीपक चाहर अपनी टीम के किसी विकेट कीपर के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दिए।

इस दौरान धोनी ने उन्हें डराने के लिए थप्पड़ लगाने का प्रयास किया। हालांकि धोनी का हाथ चाहर से कुछ दूरी पर ही था, मगर वह भारतीय गेंदबाज धोनी की इस हरकत से डर गया। फैंस इस घटना के वीडियो का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।

About News Room lko

Check Also

प्रभु श्रीराम से जुड़ी सभी स्थलों की जानकारी रखनी होगीः प्रो प्रतिभा गोयल

• अयोध्या केवल शहर ही नही बल्कि भावनाओं का शहरः नगर आयुक्त संतोष कुमार • ...