Breaking News

बांग्लादेश की पहली पारी में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के दौरान विराट कोहली ने दर्शकों को किया ये इशारा

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन जबकि ईशांत शर्मा, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए. अश्विन ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट भी पूरे कर लिए है. बांग्लादेश की पहली पारी में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के दौरान तो खुद कप्तान विराट कोहली ने दर्शकों को शमी की हौसला-अफजाई करने के लिए कहा था.

जब शमी घातक गेंदबाजी कर रहे थे तब विराट ने दर्शकों की तरफ इशारा किया और कहा कि वो शमी का हौसला बढाएं. इसके बाद दर्शकों ने शमी का हौसला बढ़ाया. फिर शमी ने रहीम को क्लीन बोल्ड किया उस वक्त वो 43 रन बनाकर खेल रहे थे और उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन भी बनाए.भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव की तिकड़ी मौजूदा समय में बेहतरीन गेंदबाजी कर रही है. भारतीय गेंदबाजों ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को बांग्लादेश की उसकी पहली पारी में 150 रन पर समेट दिया.

अश्विन ने कहा, ‘उनके पास कुछ अच्छी लय है, जिससे कि आपको हर स्पैल में ऐसा लगता है कि वे कुछ कर सकते हैं. शमी, उमेश और ईशांत एक टीम के रूप में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. अगर बुमराह को भी इसमें जोड़ते हैं तो यह दुनिया की सबसे घातक तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल है.’

अश्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक की भी तारीफ की. अश्विन ने कहा, ‘निजी रूप से, मुझे लगा कि यह बहुत ही साहसिक फैसला था. हमें उनसे पहले गेंदबाजी की उम्मीद की थी लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी की. हालांकि, उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह सराहनीय था.’

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...