Breaking News

रबाडा एक मैच के लिए निलंबित

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को इंग्लैंड के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये निलंबित कर दिया गया। उन पर पहले टेस्ट के पहले दिन आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है। रबाडा के चार डिमेरिट अंक हो गए हैं। पहले दिन के खेल के दौरान उन्हें आईसीसी आचार संहिता की धारा 2-1-7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर ऐसी भाषा या भाव भंगिमा के प्रयोग से संबंधित है जो आक्रामक प्रतिक्रिया के लिये उकसाये। रबाडा को आठ फरवरी को केपटाउन में हुए मैच के दौरान भी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा और उन पर तीन डिमेरिट अंक भी लगाये गए। अब उनके चार डिमेरिट अंक हो गए जिससे उन्हें निलंबन झेलना पड़ा।

 

About Samar Saleel

Check Also

IPL इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा कारनामा, मैदान पर उतरते ही बनेगा नया रिकॉर्ड

कुछ ही दिनों में IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है। यह इस टूर्नामेंट का ...