खूबसूरत आंखों के लिए यूं तो कई तरह के उत्पादों का प्रयोग किया जाता है पर आईलाइनर इनमें सबसे अधिक प्रचलित व पसंदीदा है.
लाइनर का प्रयोग आंखों को ख़ूबसूरत व आकार में बड़ा दिखाने के लिए करते हैं पर अब इन्हें अलग अंदाज में लगाना ट्रेंड बन गया है, तो आइए आप भी एक नजर डाल लीजिए.
-
इस तरह का लाइनर इन दिनों काफ़ी पसंद किया जा रहा है. इसमें आख़िरी छोर पर बो बनाया जाता है, जो दिखने में सोबर व स्टाइलिश लगता है. अपनी पसंदीदा आकृति भी बना सकती हैं.
-
ये आईलाइनर्स काफ़ी सुन्दर लगते हैं. इन्हें ख़ासतौर पर निऑन कलर्स में पसंद किया जाता है. ड्रेस से मैच करता या कॉन्ट्रास्ट लाइनर लगा सकती हैं.
-
इस तरह का आईलाइनर ख़ासतौर पर पार्टी या फंक्शन में लगाया जाता है. इन्हें भिन्न-भिन्न रंगों में लगाया जाता है. इनमें गहरे शेड अधिक पसंद किए जाते हैं.
-
ये बहुत ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं. पहले काले रंग के लाइनर को लगाकर उसके ऊपर अन्य रंग के लाइनर को लगाया जाता है. इनमें हरा, नीला व कत्थई रंग के शेड चलन में रहते हैं.
-
ये दिखने में काफ़ी अलग होते हैं. ऊपर काले रंग का लाइनर लगाकर नीचे काजल की स्थान ग्लिटरी लाइनर लगाया जाता है. ऊपर भौंह के नीचे अलग रंग का लाइनर लगाया जाता है.