दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. मयंक अग्रवाल को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया.
मैच के बाद कैप्टन विराट कोहली ने बीसीसीआई टीवी के लिए दोहरा शतक लगाने वाले इस ओपनर का संक्षिप्त लेकिन रोचक साक्षात्कार लिया. इसमें विराट ने अग्रवाल से उनकी पारियों की चर्चा की. मयंक ने तीन टेस्ट में दो दोहरे शतक लगाए हैं. कैप्टन ने इस बल्लेबाज की तारीफ करते हुए बोला कि अगली बार वो उनसे दोहरा नहीं बल्कि तिहरा शतक चाहते हैं. यहां विराट व मयंक की वार्ता के अंश.
अच्छी आरंभ का लाभ टीम को होना चाहिए
विराट ने मयंक का परिचय कराते हुए कहा, “आज मेरे साथ वो खिलाड़ी है जिसने दोहरा शतक लगाया है. मैं बात कर रहा हूं मयंक अग्रवाल की.” इसके बाद विराट ने कहा- मयंक ने बहुत जल्दी डबल सेंचुरी लगाई. फिर उन्होंने मयंक से ही पूछा- तीन टेस्ट में दूसरा दोहरा शतक लगाने के बाद कैसा लग रहा है? जवाब में इस युवा बल्लेबाज ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है. इससे भी ज्यादा इस बात की खुशी है कि मैं जब बल्लेबाजी करने गया व दोहरा शतक बनाया तो यह टीम के लिए मददगार साबित हुआ. एक ओपनर के तौर पर तो व भी ज्यादा संतुष्टि मिलती है जब आप अच्छी आरंभ करते हैं व इसका लाभ टीम को होता है.”
टीम की जीत जरूरी
इसके बाद विराट ने पूछा- लंबी पारियां खेलने के लिए आपकी मानसिक स्थिति क्या होती है? आप किस तरह की योजना बनाकर मैदान पर जाते हैं? जवाब में मयंक ने कहा, “हम सभी ऐसे दौर से भी गुजरते हैं जब रन नहीं बन पाते. इसके लिए बहुत ज्यादा प्रयत्न भी करना पड़ता है. 20 या 25 रन पर आउट हो जाते हैं. तो हमें जब मौका मिलता है तो उसका सम्मान करना चाहिए व ज्यादा से ज्यादा रन बनाने चाहिए. टीम को ऐसी स्थिति में लाना चाहिए जहां से वो मैच पराजय न सके.”