Breaking News

विराट ने इस गेंदबाज को दिया जीत का श्रेय, जानिए ये है वजह

 भारतीय कैप्टन विराट कोहली ने इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश पर मिली शानदार जीत का श्रेय टीम के सभी खिलाड़ियों खासकर तेज गेंदबाजों को दिया है.

उनका बोलना है कि भारतीय टीम का वर्तमान बॉलिंग कॉम्बिनेशन किसी भी कैप्टन के लिए सपने जैसा है. उन्होंने बोला हमारे तेज गेंदबाजोंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया  ऐसा लगा कि कोई भी पिच इनके लिए अच्छी है. उधर मैच में दोहरा शतक लगाकर प्लेयर ऑफ द मैच बने मयंक अग्रवाल ने बोला कि मुझे जिस तरह की आरंभ मिली है उससे मैं बेहद खुश हूं.

मैच में मिली जीत के बाद विराट ने कहा, ‘मुझे वास्तव में नहीं पता कि क्या कहूं. सभी तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन हुआ है. टीम सचमुच बहुत अच्छा खेल रही है. मैं ऐसा कुछ नहीं कह सकता जो लोग टीवी पर नहीं देख रहे हों. तेज गेंदबाज सबसे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जब वे गेंदबाजी करते हैं तो पिच बिल्कुल अलग नजर आती है.

वैसे जसप्रीत भारतीय आक्रमण का भाग नहीं हैं. लेकिन किसी भी कैप्टन के लिए ये एक ड्रीम बॉलिंग कॉम्बिनेशन है. यहां तक कि स्लिप में खड़े फील्डर्स भी हमेशा तैयार रहते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि गेंद किसी भी ओवर में उनके पास आ सकती है. मजबूत गेंदबाज होना सबसे जरूरी बात है.‘भारत की ओर से मैच में तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया  दोनों पारियों में कुल 14 विकेट निकाले. इस दौरान मोहम्मद शमी ने 7, उमेश यादव ने 4  ईशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए. स्पिनर आर अश्विन को5 विकेट मिले.

विराट ने कहा- मैं नहीं चाहता मेरी गलतियां कोई  दोहराए

आगे विराट ने कहा, ‘संख्या  रिकॉर्ड सबके सामने हैं, ये रिकार्डबुक में दर्ज रहेंगे. हमारा ध्यान उन पर नहीं था. हमारा ध्यान भारतीय क्रिकेट को ऊंचे से भी ऊंचा ले जाने पर है. हम अपने मानकों को ऊपर रखते हुए आने वाले खिलाड़ियों को प्रेरित करना चाहते हैं, कि वे भी आएं  इसी तरह प्रदर्शन करें. हमारी प्रेरणा ठीक है, इरादे ठीक रहे हैं इसलिए हम हमारे लक्ष्य को पाने की दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे. मुझे बड़ा स्कोर हासिल करने का महत्व पता है, मुझे बहुत ज्यादा ज्यादा वक्त लगा इसलिए मैं चाहता था कि वो बड़ा स्कोर बनाए. इसलिए एक वरिष्ठ बल्लेबाज के रूप में मैं यह निश्चित करना चाहता था कि वो फोकस्ड रहें. मैं नहीं चाहता था कि नए लड़के भी वही गलतियां करे, जो मैंने की थीं.

लाल गेंद की तुलना में गुलाबी गेंद बहुत ज्यादा तेजी से स्विंग करती है. गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच बहुत ज्यादा रोमांचक होने जा रहा है. ये भारतीय क्रिकेट  भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक घटना होने जा रही है. पिछले तीन दिन से मैच देखने आ रहे लोग शानदार रहे. इससे खिलाड़ियों को ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अलावा प्रेरणा मिलती है.

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...