Breaking News

पानी पूरी के लिए चटपटा पानी बनाने की एकदम सरल विधि

आवश्यक सामग्री
इमली का पानी(Tamarind water):- 1 कप
गुड(Jaggery): 50 ग्राम
नमक(Salt): स्वाद अनुसार
काला नमक(Black salt): 1/2 चम्मच
गरम मसाला(Garam masala): 1 चम्मच


लाल मिर्च पाउडर(Red Chilli powder): 1 चम्मच
बनाने की विधि
1. सबसे पहले इमली के रस को निकाल ले और उसे छलनी से छान ले |
2. फिर गैस पर पैन रखें और उसमें थोड़ा सा पानी डालकर गुड को डाल दे और उसे पिघलाए |
3. अब उसमें इमली का पानी डाल दें और उसे 1 मिनट पकाकर गैस को बंद कर दे |
4. ठंडा हो जाने पर उसे कटोरे में निकाल ले और उसमे लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, नमक और काला नमक को डाल दे |
5. और अब उसे अच्छे से मिला दे |
6. और हमारी खट्टी-मीठी पानी बनकर तैयार हो गई है |

About News Room lko

Check Also

इस रोग में शरीर में ही बनने लगता है अल्कोहल, लक्षण ऐसे जैसे हो शराब का नशा

अल्कोहल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। इससे मेटाबॉलिज्म से लेकर कैंसर जैसी गंभीर ...