Breaking News

भारत-बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच आज, गुलाबी रंग में रंगा कोलकाता

कोलकाता के ईडेन गार्डेन में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच होना है। ये भारतीय टीम का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच है और इस मैच में पिंक गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। भारतीय टीम के साथ ही क्रिकेट प्रशंसक इस मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

ईडन में डे-नाइट मैच एसजी गेंद से खेला जाएगा और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह किस तरह का बर्ताव करती है। इस ‘ट्विलाइट जोन’ भारतीय बल्लेबाजों, खासकर कप्तान कोहली के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाली है, क्योंकि उन्हें अभी तक गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव नहीं है।

डे-नाइट टेस्ट में ढलती शाम के समय फ्लट लाइट ऑन हो जाती हैं। उस समय बल्लेबाजों को आने वाली परेशानी को लेकर काफी चर्चा हुई थी। इस ‘ट्विलाइट जोन’ से सामंजस्य बैठाने को लेकर काफी चर्चा हुई है। भारत के कुछ खिलाड़ियों ने इस ट्विलाइट में गुलाबी गेंद को देखने में आने वाली समस्या के बारे में बातें कही थीं। ये खिलाड़ी दिन-रात प्रारूप में दिलीप ट्रॉफी खेल चुके हैं।

इसके अलावा बांग्लादेश के भी किसी खिलाड़ी को गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव नहीं है। ऐसे में उनके लिए भी यह मैच काफी चुनौतीपूर्ण होने वाली है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का नया संस्करण खून चुसवा- योगी

• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के मिल्कीपुर, अयोध्या में जनसभा को किया ...