Breaking News

आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित हैं ये देश, सातवें नंबर पर है भारत का नाम

ग्लोबल टेरर इंडेक्स की इस फेहरिस्त में आतंकवाद से प्रभावित देशों में कितनी मौतें या कितने लोग जख्मी हुए, उसका मूल्यांकन किया गया है. इस लिस्ट में भारत को सांतवें पायदान पर जगह मिली है. यह रिपोर्ट 2019 में प्रकाशित की गई है और 2018 के आंकड़ों को प्रदर्शित कर रही है. 2018 में भारत में आतंकी हमलों में 748 लोगों की मौत हुई हैं. भारत के अलावा इस सूची में अधिकतर एशियाई मुल्क ही हैं.

अफगानिस्तान इस सूची में ईराक को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर आ गया है. ईराक दूसरे स्थान पर चला गया है. अफगानिस्तान में आतंकी वारदातों मे मारे गए लोगों की तादाद 7379 है तो ईराक में यह आंकड़ा 1054 है. भारत के साथ समस्या यह है कि अकेले जम्मू कश्मीर में यह संख्या आधे से भी ज्यादा है. 2018 में आतंकी घटनाओं में हालांकि पूरे विश्व में कमी आई है. भारत में छिटपुट ही सही यह घटनाएं हल्की सी कम हुईं हैं.

पूरी दुनिया में पिछले साल आतंकवादी हमले से लगभग 15,952 मौतें हुईं हैं. यह आंकड़ा गत वर्ष के मुकाबले भले कम बताया जा रहा हो, किन्तु फिर भी ये संख्या किसी भी तरह से संतोषजनक नहीं है. इन घटनाओं में ग्लोबल टेरर इंडेक्स के मुताबिक, 2017 के मुकाबले 2018 में आतंकी हमलों में 15.2 फीसदी की कमी आई है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...