Breaking News

नेवी डे के अवसर पर पीएम मोदी समेत इन नेताओ ने दी जवानों को बधाई

आज भारतीय नौसेना दिवस है। भारत में हर साल 4 दिसंबर को नौसना के वीरों को याद किया जाता है और भारतीय नौसेना दिवस यानि कि नेवी डे मनाया जाता है। आज इस खास मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं।

रामनाथ कोविंद ने लिखा कि.

नौसेना कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, नौसेना दिवस के मौके पर पर, भारतीय नौसेना के सभी अधिकारियों और पुरुषों और महिलाओं को मेरी शुभकामनाएं। राष्ट्र हमारे समुद्री सीमाओं की रक्षा करने, हमारे व्यापार मार्गों को सुरक्षित रखने और नागरिक आपात स्थितियों के समय सहायता प्रदान करने में आपकी प्रतिबद्धता पर गर्व करता है। आप ऐसे ही जल क्षेत्र में राज करते रहें। जय हिन्द!

वहीं इस खास मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि, नौसेना दिवस के मौके पर, हम अपने साहसी नौसेना कर्मियों को सलाम करते हैं। उनकी बहुमूल्य सेवा और बलिदान ने हमारे राष्ट्र को अधिक मजबूत और सुरक्षित बनाया है।

About News Room lko

Check Also

कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ,23 जुलाई 2025। आज लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) परिसर में अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद ...