Breaking News

एवलॉन्च ने कश्मीर के इन सभी इलाको में बरपाया कहर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में बर्फीले तूफान(एवलॉन्च) ने कहर बरपाया है। इस बर्फीले तूफान में चार जवान शहीद हो गए हैं। बाकी जवानों को सुरक्षित बचा लिया गया है। मंगलवार को कुपवाड़ा जिले में एक सैन्य कैंप हिमस्खलन की चपेट में आ गया था जिसके बाद कई जवान लापता बताए जा रहे थे। इस घटना में भारतीय सेना के चार जवान शहीद हो गए।

जानकारी के मुताबिक बर्फीला तूफान बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में आया है। ये दोनों इलाके उत्तरी कश्मीर में हैं। 18 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर हुए हिमस्खलन में चार जवान शहीद हो गए हैं।हाल के दिनों कश्मीर में बर्फीले तूफान की सेना के जवानों के चपेट में आने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में 18 और 30 नवंबर को आए बर्फीला तूफान आया था जिसमें 6 जवान शहीद हो चुके हैं।

अब तक 900 से अधिक जवान शहीद

दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में भारत ने 1984 में सेना की तैनाती शुरू की थी। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से अपने सैनिकों को भेजकर यहां कब्जे की कोशिश हुई थी। इसके बाद से लगातार यहां जवानों की तैनाती रही है।

सियाचिन में इससे पहले भी कई बार ऐसे हादसों में सेना के सैकड़ों जवान शहीद हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक साल 1984 से लेकर अब तक हिमस्खलन की घटनाओं में सेना के 35 ऑफिसर्स समेत 900 से अधिक जवान सियाचिन में शहीद हो चुके हैं। 2016 में ऐसे ही एक घटना में मद्रास रेजीमेंट के जवान हनुमनथप्पा समेत कुल 10 सैन्यकर्मी बर्फ में दबकर शहीद हो गए थे।

गौरतलब है कि करीब 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर दुनिया में सबसे ऊंचा सैन्य क्षेत्र माना जाता है, जहां सैनिकों को फ्रॉस्टबाइट (अधिक ठंड से शरीर के सुन्न हो जाने) और तेज हवाओं का सामना करना पड़ता है। ग्लेशियर पर ठंड के मौसम के दौरान हिमस्खलन की घटनाएं होना आम हैं। साथ ही यहां तापमान शून्य से 60 डिग्री सेल्सियस नीचे हो जाता है।

 

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...