भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार लॉर्ड्स पर मेजबान इंग्लैंड को बुलंद हौसले के साथ चुनौती देगी। 12 बरस बाद विमिंस वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम पहले ताज के लिए खेलेगी।
2005 में साउथ अफ्रीका के सुपर स्पोटर्स पार्क, सेंचुरियन में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 98 रनों से हार गई थीं। उस वर्ल्ड कप में तब 23 साल की रहीं मिताली राज सात इनिंग्स में 199 रन जुटा कर हाईएस्ट स्कोरर बनी थीं जबकि लीडिंग बोलर का अवॉर्ड भी किसी और को नहीं बल्कि भारत की ही कानपुर की लेफ्ट-आर्म स्पिनर नीतू डेविड को मिला था। नीतू डेविड 8.35 की एवरेज से 20 विकेट चटका कर लीडिंग बोलर बनी थी। एक इनिंग में बेस्ट बोलिंग 5 विकेट 32 रन देकर रही।