Breaking News

राज कुंद्रा ने जारी किया बयान, बोले-मेरी बीवी का नाम मत घसीटो, इंवेस्टिगेशन को लेकर कही ये बात

कल एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ईडी रेड की वजह से चर्चा में रहे। एक मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए पोर्नोग्राफी के सर्कुलेशन मामले में उन पर यह रेड की जा रही थी। साल 2021 में भी उनके खिलाफ इसी मामले में केस हुआ था। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस मामले में शिल्पा शेट्टी की भागीदारी भी है। ऐसे में कल शाम को शिल्पा के वकील ने इस बात को लेकर सफाई दी है। अब राज कुंद्रा ने भी शिल्पा शेट्टी का नाम इस मामले में ना लेने की बात कही है।

रजत-दिग्विजय के बीच बहस, ईशा-अविनाश में भी खटपट, घर में आखिर क्यों बदलने लगे रिश्तों के समीकरण?

राज कुंद्रा ने जारी किया बयान, बोले-मेरी बीवी का नाम मत घसीटो, इंवेस्टिगेशन को लेकर कही ये बात

राज ने सोशल मीडिया पोस्ट की

कुछ देर पहले राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उनको एक नोट शेयर किया। इसमें वह लिखते हैं, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि पिछले चार साल से जांच चल रही है। मैं इसका पूरा पालन कर रहा हूं। इस मामले को लेकर यही कहना है कि कोई सनसनी, सच्चाई को नहीं छिपा सकती है।

Please watch this video also

आखिर में न्याय की जीत होगी।’आगे इस नोट में राज कुंद्रा लिखते हैं, ‘मेरी पत्नी का नाम भी बार बार इस मामले में ना लिया जाए यह बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्लीज, हमारी बाउंड्रीज का सम्मान कीजिए।

About News Desk (P)

Check Also

प्रयागराज के टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्रों को सैय्यद तकी आब्दी ने दिया फेयरवेल पार्टी

• सैय्यद तकी आब्दी ने फेयरवेल पार्टी देते हुए निकाला गाड़ियों का काफिला, कराया शहर ...