हाल ही में एक किताब के लांच पर अमिताभ ने अपने और मनमोहन देसाई के बारे में कुछ ऐसी ही रोचक बातें बताईं. जब निर्माता-निर्देशक मनमोहन देसाई बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के पास फिल्म अमर अकबर एंथनी का प्रस्ताव लेकर आए तो अमिताभ ने कहा, तुम पागल हो गए हो?
अमिताभ ने बताया, जब मनमोहन देसाई मेरे पास आए और बोले कि मैं अमर अकबर एंथनी बनाना चाहता हूँ तो मैंने उनसे पूछा, जिस जमाने में छोटी बहू, बड़ी बहन जैसी फिल्में बन रहीं हैं तुम ये ले आए. कौन देखेगा ऐसी फिल्म? अमिताभ बताते हैं कि फिल्म की रिलीज के बाद ख़ूब तालियाँ बजीं और ये साबित हुआ कि मेरी जानकारी फिल्मों में उतनी अच्छी नहीं।
Tags amitabh-bollywood
Check Also
अमेरिकन आइडल की सुपरवाइजर रॉबिन केय और उनके पति की हत्या, घर पर मिले दोनों के शव
मशहूर रियलटी शो अमेरिकन आइडल की सुपरवाइजर रॉबिन केय और उनके संगीतकार पति टॉम डेलुका ...