Breaking News

जूनियर स्क्वाश में हारे अभय

अभय सिंह न्यूजीलैंड के तौरंगा में चल रही डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर स्क्वाश चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में हार गये जिससे भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी। भारत के शीर्ष जूनियर खिलाड़ी को मिस्र के मारवान तारेक से 11-8, 4-11, 6-11, 6-11 से हार का मुंह देखना पड़ा। यह जानकारी एसआरएफआई की विज्ञप्ति में मिली।
तारेक ने पहले एक अन्य भारतीय यश फाडटे को तीसरे दौर में पराजित किया था।अब वह पांचवें से आठवें स्थान के मैचों के लिये खेलेंगे।भारत अब बालिका टीम स्पर्धा में हिस्सा लेगा जो 25 जुलाई से शुरू होगी।

About Samar Saleel

Check Also

IPL इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा कारनामा, मैदान पर उतरते ही बनेगा नया रिकॉर्ड

कुछ ही दिनों में IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है। यह इस टूर्नामेंट का ...