Breaking News

नीतीश को मिला विश्वास मत

नीतीश कुमार सरकार ने आज बिहार विधानसभा में बेहद अहम विश्वास मत जीत लिया। इसके पक्ष में 131 मत और विपक्ष में 108 मत पड़े। 243 सदस्यीय विधानसभा में चार सदस्य मतदान नहीं कर सके जिसकी वजह से विश्वास मत के दौरान सदन में सदस्यों की संख्या घटकर 239 रह गई। चूंकि मतदान के वक्त सदन में सदस्यों की प्रभावी संख्या घटकर 239 रह गई थी इसलिए बिहार की नई सरकार को विश्वास मत जीतने के लिए 120 मतों की जरूरत थी।
राजद के राज वल्लभ यादव जेल में होने के कारण मतदान में शामिल नहीं हो सके, भाजपा के आनंद शंकर पांडे चिकित्सीय उपचार के लिए राज्य से बाहर हैं, कांग्रेस के सुदर्शन तकनीकी कारण से मतदान नहीं कर सके। मत विभाजन के लिए जब द्वारों को बंद किया गया तब सुदर्शन सदन से बाहर थे। अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी ने मतदान में भाग नहीं लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सदन में मौजूद तो थे लेकिन वे दोनों ही विधान परिषद के सदस्य हैं इसलिए उन्होंने मतदान में भाग नहीं लिया।

 

About Samar Saleel

Check Also

सीमा से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के समझौते को लागू करने में हो रही प्रगति, चीनी सेना का दावा

भारत और चीन की सेना पूर्वी लद्दाख में चार साल से अधिक समय से जारी ...