Breaking News

पुलिस पर हमला कर भाग रहे चार पशु तश्कर गिरफ्तार

गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के असवनपार पुल के करीब गुरुवार की रात भोर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर भाग रहे दो वाहनों पर ले जा रहे गोवंशीय जानवर सहित चार पशु तश्कर को गगहा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों के पास से देशी तमंचा, कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है। मुखबिर के जरिए मिली जानकारी के बाद रात्रि 2.30 बजे पुलिस असवनपार पुल के समीप पहुंची तभी बडहलगंज होते हुए असवनपार पुल की तरफ दो वाहन आते दिखे।

पुलिस ने वाहनों को रूकने का जब इशारा किया तो वाहनों में बैठे तश्कर पहले पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया, फिर फायर कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर घेवरपार गांव के समीप दोनों वाहनों सहित चार तश्करों को दबोच लिया, जबकि दो अन्य अंधेरे का लाभ लेकर भाग निकले। वाहनों में लदे पशुओं की संख्या तेरह थी। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने तश्करी के जरिये पशुओं को बिहार बेचने की संलिप्तता स्वीकार की।

आरोपियों की पहचान दुर्गेश पुत्र रामनरायन यादव भैंसवली बडहलगंज, गोलू पुत्र ओमप्रकाश चिल्लूपार बडहलगंज, आफताब आलम पुत्र झूलन, आजाद पुत्र मुनीब रामपुर बूजुर्ग बनकटा देवरिया के रूप में हुई। पुलिस ने वाहन स्वामी तथा तश्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया। वही गगहा थाना प्रभारी जगत नरायन सिंह के नेतृत्व में एसआई गौरव सिंह, बिक्रम, लक्ष्मण सिंह, सरोज मिश्रा, राहुल दुबे, गजेंद्र सिंह, मर्य हमराही, प्रमोद सिंह, राम अवध, दिपु कुवंर, मनोज चौहान शामिल रहे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...