Breaking News

2019 में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में ये कार बनी भारतीय ग्राहकों की पसंद

कार कंपनियों ने नवंबर महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। अक्टूबर में फेस्टिव चल रहा तो कारों की बिक्री में तेजी देखी गई थी लेकिन फेस्टिव सीजन के खत्म होते ही फिर से कारों की बिक्री घटना शुरू हो गई है। हालांकि इन सब के बावजूद मारुति विटारा ब्रेजा और हुंडई वेन्यू की मांग पहले से ज्यादा बढ़ी है। पिछली बार की तरह इस बार भी सेल्स चार्ट में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा टॉप पर रही है। नवंबर 2019 में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की किस कार को कितने बिक्री के आंकड़े मिले, ये जानेंगे यहां:-

नवंबर 2019 अक्टूबर 2019 मासिक ग्रोथ (%) वर्तमान मार्केट शेयर (%) पिछले साल का मार्केट शेयर (%) सालाना मार्केट शेयर (%) औसत बिक्री (6 माह)
मारुति विटारा ब्रेजा 12,033 10,227 17.65 38.98 64.42 -25.44 8,442
हुंडई वेन्यू 9,665 8,576 12.69 31.31 0 31.31 8,543
टाटा नेक्सन 3,437 4,438 -22.55 11.13 18.92 -7.79 3,596
फोर्ड ईकोस्पोर्ट 2,822 4,326 -34.76 9.14 12.2 -3.06 3,390
महिन्द्रा एक्सयूवी300 2,224 3,045 -26.96 7.2 0 7.2 3,736
महिन्द्रा टीयूवी300 683 1,246 -45.18 2.21 4.44 -2.23 1,171
कुल 30,864 31,858 -3.12 99.97

ऊपर दिए गए आंकड़ों पर गौर करें तो सेगमेंट में मारुति विटारा ब्रेज़ा और हुंडई वेन्यू ही ऐसी कारें हैं जिनकी मांग बढ़ी है। बाकी सभी कारों की मांग पहले के मुकाबले कम हुई है। मारुति विटारा ब्रेजा की मासिक ग्रोथ 17.65 प्रतिशत और हुंडई वेन्यू की मासिक ग्रोथ 12.69 प्रतिशत बढ़ी है।

About News Room lko

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...