Breaking News

गोरखपुर : पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने भटहट कस्बे में किया फ्लैग मार्च

गोरखपुर। नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने के बाद भड़की हिंसा को देखते हुए गोरखपुर पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस संदिग्धों पर नजर रख रही है। इसी क्रम में मंगलवार को भटहट कस्बे में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को अपनी उपस्थिति का एहसास कराते हुए मुक्तकंठ से अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही का संदेश दिया।

वहीं मुख्य चौराहों पर पुलिस की तैनाती देखने को मिली। भटहट चौकी के एएसआई रामानुज यादव की देख-रेख में चौकी पुलिस भटहट के महत्वपूर्ण चौराहे पर नजर गड़ाए हुए है।

बताते चलें कि नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में भड़की हिंसा को देखते हुए प्रदेश भर में धारा 144 लागू कर दिया गया है। जनपद पुलिस सोशल मीडिया से लगाये जनपद भर के संदिग्धों पर नजर गड़ाए हुए है। जिससे अनहोनियों को समय से पहले ही रोका जा सके।

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...