Breaking News

ऐश्वर्य ने 63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीते तीन गोल्ड मेडल

मप्र अकादमी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में एक ही दिन में तीन गोल्ड मेडल जीते. उन्होंने 50 मीटरथ्री पोजीशन राइफल के इंडिविजुअल  सीनियर/जूनियर टीम इवेंट में यह गोल्ड जीते हैं. उन्होंने 50 मीटर जूनियर थ्री पोजिशन प्रोन इंडिविजुअल के क्वालीफिकेशन में 1200 में से 1175 अंक अर्जित कर नया राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया है. राही सरनोबत  मनु भाकर ने भी गोल्ड मेडल जीते. 50 मीटर जूनियर थ्री पोजिशन प्रोन इंडिविजुअल में ऐश्वर्य ने 455 अंक अर्जित किए.

इसका सिल्वर केरल के ऋषि गिरीश  ब्रॉन्ज पंजाब के सतनाम सिंह के नाम रहा. 50 मी राइफल थ्री पोजिशन जूनियर टीम में ऐश्वर्य ने हर्षित बिंजवा  आकाश पाटीदार के साथ मिलकर 3480.0 अंक बनाए  पहले जगह पर रहे. पंजाब दूसरे जगह पर रहा.

उप्र की टीम 7 ब्रॉन्ज मेडल जीत सकी

उप्र की टीम 7 ब्रॉन्ज मेडल जीत सकी. 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन सीनियर टीम इवेन्ट में एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, गोल्डी गुर्जर  हर्षित बिंजवा की टीम ने 3487.0-157.00 अंकों के साथ नेवी  आर्मी की टीमों को हराया. नेवी की टीम की ओर से राहुल पुनिया, नीरज कुमार  अजय ठाकुर तथा आर्मी की टीम में चयन सिंह, कैलाश चंद  जाहिद हुसैन शामिल थे. पुरस्कार वितरण कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने किया

About News Room lko

Check Also

वानखेड़े स्टेडियम में नीता अंबानी के साथ हजारों बच्चों ने उठाया क्रिकेट मैच का लुफ्त, बढ़ाया मुंबई इंडियंस का उत्साह

मुंबई। वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में रविवार शाम हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और लखनऊ ...