अमेरिका में कांग्रेस पार्टी समिति के साथ अंतिम समय में मीटिंग रद्द करने की घोषणा पर भारतीय-अमेरिका महिला सांसद ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को जवाब दिया है. अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने बोला कि बैठक रद्द होने की सूचना वास्तव में बहुत आहत करने वाली है. जयपाल ने बोला कि हिंदुस्तान सरकार अपनी आलोचना सुनना ही नहीं चाहती है. वाशिंगटन पोस्ट ने प्रमिला जयपाल के हवाले से लिखा कि मौजूदा समय की गंभीरता को देखते हुए यह वार्ता होनी चाहिए थी ना कि यह कि उस बैठक में कौन शामिल हो रहा है.
डेमोक्रेट सांसद प्रमिला जयपाल कश्मीर पर अपने प्रस्ताव को इस हफ्ते आगे बढ़ाने वाली थीं लेकिन उनसे आग्रह किया गया था कि वह जयशंकर से मुलाकात होने तक रुक जाएं. रिपोर्ट में बताया गया है कि अब वह जनवरी में नए सिरे से अपना प्रस्ताव पेश करेंगी. मालूम हो कि प्रमिला जयपाल कश्मीर के मामले पर हिंदुस्तान सरकार के कदम की आलोचना करती रही हैं. उन्होंने जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने के बाद प्रदेश में लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने के विषय में एक प्रस्ताव भी पेश किया था.
चेन्नई में जन्मी जयपाल उस समय हिंदुस्तान में अपने परिवार से मिलने गईं थीं जब केन्द्र सरकार ने जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने की घोषणा की थी. जयपाल का बोलना था कि मैं मानवाधिकारों की परवाह करती हूं, हजारों लोगों को बिना किसी आरोप के गिरफ्तार किया गया है, संचार के साधनों पर प्रतिबंध ने आम ज़िंदगी को व भी कठिन बना दिया.