Breaking News

राहुल द्रविड़ के बेटे ने अंडर-14 टूर्नामेंट के एक मैच में दोहरा शतक लगाया

पूर्व भारतीय कैप्टन राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने कोलकाता में खेले गए अंडर-14 टूर्नामेंट के एक मैच में दोहरा शतक लगाया. उन्होंने प्रेसिडेंट इलेवन की तरफ से खेलते हुए धारवाड़ जोन के विरूद्ध 201 रन बनाए. अपनी इस पारी में जूनियर द्रविड़ने256 गेंद खेली व 22 चौके जमाए. समित ने दूसरी पारी में भी 95 रन बनाए. इतना ही उन्होंने मैच में गेंदबाजी भी की व 26 रन देकर 3 विकेट लिए. हालांकि मैच ड्रॉ रहा.

विरोधी धारवाड़ की टीम को इस मैच में सिर्फ एक बार ही बल्लेबाजी का मौका मिला. उसकी पूरी टीम 124 रन पर ऑलआउट हो गई. वहीं, समित की टीम वाइस प्रेसिडेंट XI ने पहली पारी में 7 विकेट गंवाकर 372 रन जबकि दूसरी पारी में 1 विकेट गंवाकर 180 रन बनाए. द्रविड़ जूनियर अभी 14 वर्ष के हैं व वह कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की जूनियर लीग में खेल रहे हैं. यह पहला मौका नहीं है, जब वह सुर्खियों में आएहैं. उन्होंने 4 वर्ष पहले भी अंडर-12 डिवीजन लीग मैचों में अपनी स्कूल की तरफ से खेलते हुए 3 अर्धशतक लगाए थे. व तीनों ही मैचउनकी टीम जीती थी.

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...