Breaking News

नाश्ता मे बनाए कुछ नया ट्राई करे पोहा, देखे इसकी विधि

पोहो का नाश्ता सेहत से भरा होता है सुबह-सुबह जानिए ‘कांदा पोहो’की आसान विधि। अगर आप जल्दी में हो तो तैयार उपलब्ध पोहे का पार्सल झटपट लेकर फिर ऑफिस में आराम से उसका आनंद ले सकते हैं।


सामग्री:

जीरा 1 चम्मच

राई 1 चम्मच

कडी पत्तार 4-5

हरी मिर्च 2

प्याज 2

हल्दी पाउडर 1/2 चम्मच

चूडा 2 कप

नारियल 1/2 कप (कस हुआ।)

चीनी 1/2 चम्मच

तेल 1 चम्मच

हरी धनिया 2 चम्मच (बारीक कटा हुआ।)

नमक स्वादानुसार

कांदा पोहा बनाने की विधि:

एक पैन में तेल गर्म करें, उसके बाद उसमें राइ्र्र जीरा और कडी पत्ते के साथ सीजन करे, उसके बाद उसमें कटी हुई हरी मिचर्, और कटे प्याज डालकर 5 मिनट के लिये फ्राई करे।
उसके बाद पोहा, नमक, हल्दी, और चीनी डालकार ढक्कन को कवर करें, और 5 मिनट तक के लिये हल्की आंच पर पकाए।

इसके बाद आखिर में कद्दूकस किया हुआ, नारियल और हरी धनिया डालकर फिर गैस पर 3-4 से मिनट के लिये हल्की आंच पर ढककर पकाएं इसी तरह कांदा पोहा तैयार कर लीजिये।

अब यह कांदा का पोहा बनकर तैयार है यह पोहा 3 से 4 लोगो के लिये बनकर तैयार है।

About News Room lko

Check Also

नीता अंबानी से काव्या मारन तक, ये हैं आईपीएल टीमों की सबसे अमीर महिलाएं

आईपीएल 2024 जारी है। आईपीएल में कई टीमो की ब्रांड वैल्यू करोड़ों में है। इन्हीं ...