Breaking News

उत्तरकाशी में महसूस हुये भूकंप के झटके, 3.3 मापी गई तीव्रता

देवभूमि उत्तराखंड में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के ये झटके देवभूमि के तौर पर प्रसिद्ध पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के उत्तरकाशी में महसूस किए गए हैं. हालांकि, इस भूकंप में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन यानी 9 जनवरी को भूकंप के लिहाज से संवेदनशील उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सब कुछ सामान्य चल रहा था. लोग अपने रोजमर्रा के जीवन में व्यस्त थे. इसी बीच 11.27 बजे अचानक धरती कांपने लगी. मारे भय के, लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 15 किलोमीटर दूर था.

गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह भी उत्तराखंड के बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. शुक्रवार की सुबह उत्तराखंड के बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बागेश्वर में महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता भी रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई थी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...