Breaking News

साल 2019 में इन स्मार्टफोन ने जीता यूजर का भरोसा, बिक्री में रहे नंबर वन

स्मार्टफोन का क्रेज हर कहीं देखने के मिल रहा है। चाहे यंगस्टर की बात करें, या सीनियर सिटीजन की स्मार्टफोन इस्तेमाल करना हर किसी को पसंद है। अगर बात करें स्मार्ट फोन की तो बाजार में कस्टमर में नया स्मार्टफोन खरीदने की होड़ लगी रहती है। स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। यही कारण है कि अब कंपनियां बड़ी संख्या में अपने डिवाइसेज बेच रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 की तीसरी तिमाही में Apple iPhone XR दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा। वहीं, लेटेस्ट iPhone 11 ने भी टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में अपनी जगह बनाई। इस लिस्ट में यह 5वें नंबर पर रहा। वहीं, ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स का प्रदर्शन भी इस साल काफी जबरदस्त रहा। चलिए तो ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताते है जिनकी बिक्री वाकई अच्छी रही।

ओप्पो A9

ओप्पो A9 स्मार्टफोन को काफी पसंद किया गया। इस साल यूजर इसकी तरफ खींचे चले आए। 11000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक 6771 प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में फ्रंट में भी 16 मेगापिक्सल का ही कैमरा दिया गया है। 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 4020mAh की बैटरी दी गई है।

ओप्पो A5s

सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की इस लिस्ट में ये फोन चौथे नंबर पर आया है। फोन में 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन मीडियाटेक 6765 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4230mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, फोटॉग्रफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की कीमत 10 हजार रुपये के करीब है।

सैमसंग गैलेक्सी A10

सैमसंग गैलेक्सी A10 दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। लगभग 8 हजार रुपये की कीमत में आने वाला यह स्मार्टफोन 6.2 इंच की एचडी+ स्क्रीन से लैस है। 2जीबी रैम औक 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन में Exynos 7884 प्रोसेसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3400mAh की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी A50

सैमसंग का यह स्मार्टफोन लगभग 16 हजार रुपये का है। फोन में 25 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर मौजूद है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन Exynos 9610 प्रोसेसर और 4000mAh बैटरी से लैस है।

शाओमी रेडमी 7A

बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन की सूची में अगला नाम रेडमी 7A का है। 5.4 इंच के डिस्प्ले के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 2जीबी रैम औरप 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत लगभग 5,000 रुपये है

About Aditya Jaiswal

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...