Breaking News

दिल्ली की ठंड में सड़क पर दिन बिता रहा है पूर्व हॉकी खिलाड़ी, मदद करेंगे रिजिजू और अमिताभ बच्चन

कभी भारतीय टीम के लिए हाथों में हॉकी स्टिक थामने वाले इस खिलाड़ी ने सोचा न होगा कि उसे यह दिन भी देखने पड़ेंगे। हाड़ कंपाने वाली ठंड में यह पूर्व खिलाड़ी दिल्ली की फुटपाथ पर चुनौती भरे दिन गुजार रहा है। सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी का परिचय सामने आया तो खेल मंत्री किरण रिजिजू और बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन भी मदद के लिए आगे आए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट के मुताबिक अमरजीत सिंह भारत के लिए जूनियर हॉकी खेल चुके हैं और उन्होंने ऐथलेटिक्स में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अपने शानदार खेल के दम पर पहचान बनाने वाले इस खिलाड़ी ने कई साल लंदन और जर्मनी में भी बिताए। लेकिन अब यह खिलाड़ी दिल्ली के पहाड़ गंज एरिया में फुटपाथ पर अपना जीवन काटने को मजबूर है।

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट देखने के बाद खेल मंत्री रिजिजू ने मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार यह कहता रहा हूं कि कोई भी जिन्होंने वास्तव में भारत के लिए खेला है और अब दयनीय स्थिति में हैं तो उन्हें वित्तीय सहायता दी जाएगी। इनका पता मिल जाए, तो हम जरूरी मदद करेंगे।’

अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर इस खिलाड़ी को मदद की पेशकश की है। उन्होंने लिखा- क्या यह संभव है कि उनके बारे में पता चल जाए कि उन्हें कहां और कैसे सहायता की जा सकती है।’

About Aditya Jaiswal

Check Also

टीएमयू के ब्रह्मोत्सव स्पोर्ट्स फेस्टिवल में वायु का जलवा

  मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में ब्रह्मोत्सव खेल महोत्सव में तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ...