दक्षिण रूस में आज सुबह निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों को लेकर जा रही एक बस सड़क पर फिसल कर काले सागर में जा गिरी जिसने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी। रूस की समाचार एजेंसी टीएएसएस ने क्रस्नोडोर क्षेत्र के आपातकालीन मंत्रालय के एक प्रतिनिधि का हवाला देते हुए बताया, ‘‘इस बस में कुल 35 लोग सवार थे, जिसमें से 14 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 20 लोगों को बचा लिया गया। तीन लोग अभी भी लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है।’’
एक सूत्र ने आरआईए-नोवोस्ती समाचार एजेंसी को बताया कि दुर्घटना के स्थान पर गोताखोरों की मदद से लापता लोगों को खोजा जा रहा है।