डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को विशेष सीबीआई अदालत ने यौन उत्पीड़न मामले में दोषी करार दिया। उनकी सजा पर सुनवाई 28 अगस्त को होगी। अदालत से अब डेरा प्रमुख को हिरासत में लेकर अंबाला जेल ले जाया जा रहा है। प्रशासन ने अंबाला जेल के अंदर और आसपास काफी कड़े सुरक्षा प्रबंध किये हैं। उन्हें अब सोमवार को सजा पर फैसला सुनाये जाते समय अदालत में पेश किया जायेगा। पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत ने डेरा प्रमुख के खिलाफ 2002 के यौन उत्पीड़न के एक मामले में फैसला सुनाया है।
राम रहीम सिंह द्वारा कथित रूप से दो साध्वियों का यौन उत्पीड़न किये जाने संबंधी अज्ञात व्यक्ति की चिट्ठी मिलने के बाद पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने 2002 में डेरा प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया था। डेरा प्रमुख ने हालांकि इन आरोपों से इनकार किया है।