Breaking News

अमेरिका व ईरान के बीच बढ़ते तनाव की स्तिथि देखते हुए विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को दी ये सलाह

पिछले कुछ दिनों से अमेरिका  ईरान के बीत जारी तनाव  गहराता जा रहा है. आज प्रातः काल तड़के साढ़े पांच बजे ईरान ने इराक में स्थित अमेरिकी एयरबेस पर एक दर्जन से रॉकेट दागे. जिसके बाद से क्षेत्र में अशांति का माहौल बन गया है. इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को इराक न जाने की सलाह दी है.

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘इराक की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अगली अधिसूचना जारी होने तक इराक की सभी गैर-आवश्यक यात्रा से बचें. इराक में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वह सतर्क रहें  इराक के अंदर यात्रा करने से बचें.

मंत्रालय ने आगे बोला कि बगदाद में उपस्थित हमारा दूतावास  एरबिल का वाणिज्य दूतावास इराक में रहने वाले हिंदुस्तानियों को सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए सामान्य रूप से कार्य करना जारी रखेंगे. इसके अतिरिक्त सरकारी सूत्रों का बोलना है कि हिंदुस्तान ने अपनी सभी एयरलाइंस को ईरान, इराक  खाड़ी क्षेत्र में जारी तनाव को देखते हुए उसके ऊपर से उड़ान न भरने को बोला है.

About News Room lko

Check Also

अवध विवि में टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ समापन

• 2047 तक अयोध्या को विश्व पटल पर स्थापित करना है-अश्विन कुमार पांडेय अयोध्या। डाॅ ...