Breaking News

निर्भया बलात्कार केस के गुनहगारों को इस दिन मिलेगी सजा-ए-मौत, जल्लाद के लिए योगी सरकार से…

निर्भया बलात्कार केस के गुनहगारों की फांसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. तिहाड़ कारागार ने निर्भया के चारों गुनहगारों को फांसी पर चढ़ाने वाले जल्लाद के लिए योगी सरकार से सम्पर्क किया है. तिहाड़ कारागार ने यूपी की योगी सरकार को एक लेटर लिखकर मेरठ के जल्लाद की मांग की है, ताकि निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दी जा सके. बताते चलें कि न्यायालय के आदेश के बाद निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और मर्डर मुद्दे में तिहाड़ कारागार में बंद चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी दी जाएगी.

जेल प्रदेश मंत्री जय कुमार सिंह ने बोला कि तिहाड़ कारागार ने निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए लेटर लिखकर मेरठ के जल्लाद की मांग है. हमने इसकी अनुमति दे दी है. दरअसल, दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए पवन जल्लाद का नाम सबसे ऊपर है. दिसंबर माह में जेल महानिदेशक आनंद कुमार ने तिहाड़ कारागार से लेटर मिलने की पुष्टि की थी. बता दें कि यूपी में सिर्फ दो जल्लाद हैं, पहला मेरठ का पवन  दूसरा लखनऊ का इलियास जल्लाद.

गौरतलब है कि अभियोजन पक्ष ने दोषियों की फांसी की सजा के लिए डेथ वारंज जारी करने की मांग की थी. न्यायालय ने दिल्ली सरकार की उस अर्जी पर सुनवाई की, जिसमें निर्भया मुद्दे में चारों दोषियों को फांसी देने के लिए ‘डेथ वारंट’ जारी करने का अनुरोध किया गया था. पटियाला हाउस न्यायालय के आज के निर्णय पर सारे देश की नजर गड़ी थी. बताते चलें कि 2012 के दिसंबर में देश की राजधानी दिल्ली में हुए गैंगरेप ने पूरी संसार को हिला कर रख दिया था.

पवन जल्लाद मेरठ में रहता है. पहले उसके पिता मम्मू सिंह, दादा कल्लू सिंह  परदादा लक्ष्मण सिंह फांसी देते थे. पवन देश का एकमात्र ऐसा जल्लाद है जो अपने पुश्तैनी धंधे को संभाले हुए है. कल्लू सिंह ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के हत्यारों को फांसी दी थी.

About News Room lko

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर:  उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...