Breaking News

हम भूल गये हैं जीत का फार्मूला: कापुगेदारा

श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान चमारा कापुगेदारा का मानना है कि उनकी टीम जीत की कला भूल गयी है और उन्होंने टीम से आग्रह किया कि वह जिम्मेदारी ले और भारत के खिलाफ मैच से पहले अपनी कमजोरियों पर काम करे। कापुगेदारा ने रविवार को तीसरे वनडे में भारत के हाथों छह विकेट से हार के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोई भी बाहरी समस्या नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि हम जीत का फार्मूला भूल गये हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कई टीमों के साथ ऐसा होते हुए देखा है। जब टीम हार रही होती है तो जीत के करीब पहुंचने पर भी वे बाधा पार नहीं कर पाते हैं। इसलिए हमने जीत का फार्मूला खो दिया है। हमें अब एक मैच जीतना होगा और फिर उस लय को आगे बढ़ाना होगा।’’ कापुगेदारा हालांकि गेंदबाजों के प्रदर्शन से प्रभावित दिखे और उन्होंने बल्लेबाजों से अच्छा प्रदर्शन करने के लिये कहा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस पर काफी बात की कि हम कैसे चीजों को पटरी पर लेकर आएं। पिछले दो मैचों में हमने अच्छी गेंदबाजी की। पिछले दो मैचों में हमारी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ। दूसरी तरफ हमारे बल्लेबाजों को अपने खेल को बेहतर करने की जरूरत है। अगर हम अच्छा स्कोर खड़ा करते हैं तो जीत दर्ज कर सकते हैं।’’

 

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...