Breaking News

छात्रों ने रंगोली, मॉडल मेकिंग, क्विज एवं कोरियोग्राफी में ज्ञान-विज्ञान व कलात्मक प्रतिभा की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरी

लखनऊ, 13 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जॉपलिंग रोड कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक प्रतियोगिता (सैम-2022) के तीसरे दिन आज देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर साबित कर दिया कि भावी पीढ़ी विश्व समाज में रचनात्मक बदलाव के प्रति उत्सुक व सजग है। नेपाल समेत देश विभिन्न राज्यों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने आज रंगोली, मॉडल मेकिंग, क्विज एवं कोरियोग्राफी आदि प्रतियोगिताओं द्वारा बड़े ही जोरदार ढंग से विश्व एकता, विश्व शान्ति व विश्व बन्धुत्व का संदेश दिया।

लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महाकुंभ ‘संस्कृति सुरभि’ का आयोजन

प्रतियोगिताओं का सिलसिला आज सीनियर वर्ग की सैम क्विजर्स (क्विज) प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड से हुआ। प्रारम्भिक राउण्ड से चयनित 8 छात्र टीमों ने प्रतियोगिता में बड़े उत्साह से भागीदारी की व अपने ज्ञान-विज्ञान से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स, आर्टस, म्यूजिक व जनरल अवेयरनेस से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये, जिसका प्रतिभागी छात्रों ने बिजली की गति से जवाब देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसी प्रकार, सीनियर वर्ग की सैम स्कल्पटर्स (3डी मॉडल मेकिंग) प्रतियोगिता भी बेहद आकर्षक रही, जिसमें छात्रों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर खेल, कला व संगीत के माध्यम से एकता, शान्ति व सौहार्द की भावना को दर्शाया। यह प्रतियोगिता ‘इक्वेशन फॉर कोलैबोरेशन’ थीम पर सम्पन्न हुई।

सैम मैरियोनेट मैजीशियन (कोरियोग्राफी) प्रतियोगिता भी अत्यन्त रोचक रही। ‘हॉलमार्क ऑफ स्पोर्टस – डिसिप्लिन, डेडीकेशन एण्ड डिवोशन’ थीम पर आयोजित इस दिलचस्प प्रतियोगिता में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने कठपुतली का स्वरूप बनाकर खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों की कहानी को दर्शाया। विदित हो कि चार-दिवसीय सैम-2022 का आयोजन 11 से 14 दिसम्बर तक सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश की 45 से अधिक छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...