Breaking News

कुश्मेश को मिर्जा गालिब सम्मान

कानपुर। उस्ताद शायर जनाब कुँवर कुश्मेश के सम्मान में आयोजित कवि सम्मेलन एवं सम्मान का आयोजन कल युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच द्वारा हवेली गार्डन, किदवई नगर, कानपुर में देश के कोने कोने से आये तमाम कवि एवं साहित्यकारों ने पधार कर कार्यक्रम को उत्कृष्ट शिखर तक पहुँचाया ! विशिष्ट अतिथियों में साहित्यकार लक्ष्मी कान्त पान्डेय, श्याम सुन्दर निगम एवं मुख्य अतिथि उस्ताद शायर जनाब कुंवर कुश्मेश रहे ,मंच की अध्यक्षता साहित्यकार रामकिशोर उपाध्याय (अध्यक्ष युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच )ने की एवं अति विशिष्ठ अतिथि डॉ देव नारायण शर्मा रहे ! सभी आगंतुक साहित्यकारों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरान्त भव्य कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ ,साहित्यकार सुरेश राज हंस के मधुर स्वर में सरस्वती वंदना के उपरांत मंचासीन साहित्यकारों का सम्मान अंगवस्त्र ,प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पहार पहना कर किया गया,गजलकार उस्ताद शायर जनाब कुंवर कुश्मेश को युवा उत्कर्ष साहित्यिक मचं द्वारा मिर्जा गालिब सम्मान से नवाजा गया !इस समारोह में लगभग 80 कवियों एवं साहित्यकारों ने अपना उत्कृष्ट काव्य पाठ किया ! जिनमें दिल्ली से आये राष्ट्रीय कवि विनय विनम्र शुक्ल,बाजपुर उतराखंड से आये कवि विवेक चैहान ,बरेली जनपद से राहत बरेलवी ,कवियत्री गीता बरेली ,शाहजहांपुर से आई कवयित्री सरिता बाजपेई ,साहित्यकार डॉ देव नरायण शर्मा (सुल्तानपुर) ,दीक्षा निगम (लखनऊ) ,औरया दिबियापुर गेल से कैलाश चन्द्र जोशी ,श्रृद्धा जोशी दिबियापुर औरया कवि राजकिशोर मिश्र (मुम्बई) दिल्ली से ओम प्रकाश शुक्ल (महासचिव -युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच ),कवि एवं साहित्यकार सुरेशपाल वर्मा जसाला ,शायर अकेला इलाहाबादी ,कवि एवं पत्रकार संजय गिरि ,कवि जगदीश मीणा(गाजियाबाद ) रहे ,सभी कवियों ने अपना उत्कृष्ट काव्य पाठ किया ,सभी कवियों एवं साहित्यकारों को युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच द्वारा ष्साहित्य गौरव सम्मानष् ,प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र व् पुष्पहार पहना कर सम्मानित किया गया ,कार्यक्रम की संयोजक युवा उत्कर्ष साहित्यक मंच की जिला प्रभारी कवियत्री प्रमिला पान्डेय ने कार्यक्रम के अंत में सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट: संजय कुमार गिरि

 

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...