लखनऊ । लखनऊ में एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने तीसरी कक्षा के छात्र को कथित रूप से हाजिरी नहीं देने पर कम से कम 40 बार बेदर्दी से थप्पड़ जड़ दिया। शिक्षिका के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि बच्चे को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बच्चे ने बताया कि जिस समय हाजिरी ली जा रही थी, वह ड्राइंग बनाने में लगा हुआ था इसलिए हाजिरी के समय उपस्थिति के लिए श्प्रेजेंटश् नहीं बोला सका था।
बुधवार को स्कूल से घर लौटने पर छात्र के माता पिता ने उसके चेहरे पर सूजन देखा था। बच्चे का चेहरा लाल था और वह बहुत बुझा बुझा सा था। माता पिता ने जब छात्र के दोस्तों से इस बारे में पूछताछ की तो पता चला कि क्लास टीचर ने छात्र को बुरी तरह पीटा और दो मिनट में ही उसे 40 थप्पड़ जड़ दिये। परेशान माता पिता प्रिंसिपल से मिले, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज जांचा। फुटेज में शिक्षिका रितिका वी जॉन बच्चे को बेदर्दी से थप्पड़ मारती और उसे घसीटती नजर आ रही थी।
बहरहाल प्रिंसिपल ने शिक्षिका को तलब किया, जिसने अपने कृत्य के लिये उनसे माफी मांगी। प्रिंसिपल ने बच्चे के माता पिता को आश्वासन दिया कि शिक्षिका को निष्कासित किया जा रहा है। बच्चे के पिता प्रवेन्द्र गुप्ता की शिकायत पर आज पीजीआई थाने में मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी बृजेश राय ने इसकी पुष्टि की।
Tags drawing Lucknow PGI Pravendra Gupta private school teacher
Check Also
जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह
अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...