लहरपुर- सीतापुर। नगर पालिका परिषद लहरपुर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मोहम्मद हासिम खान के आवास पर बुधवार की रात एक मुशायरे व म्यूजिक का आयोजन किया गया जिसमें नुसरत अली अंसारी, सलीम मुकेश, इश्तियाक अहमद अंसारी, मोबीन मास्टर आदि लोगों ने अपने कलाम व नगमे से लोगों का मन मोह लिया इस मौके पर मोहम्मद हसीन खान, मोहम्मद यूनुस खान, मोहम्मद आसिफ मंसूरी, वकील अहमद अंसारी, फारूक अंसारी, रिंकू, किशोरी शाह, रहमत अली, मिंटू मंसूरी (सभासद), मोहम्मद सरताज अंसारी, मोहम्मद सिराज अंसारी, मोबीन खान, समसुल खान, संजय निगम, अवधेश पंडित, मोहम्मद उस्मान कुरैशी, मोहम्मद रफी अंसारी उर्फ बबलू, सहित हजारों लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्टःमोहम्मद हासिम अंसारी