Breaking News

10के इंटेंसिटी पुणे रन को मिला जबरदस्त समर्थन

पुणे। रविवार को बालेवाडी में दर्शकों की भारी भीड के बीच 10के इंटेंसिटी रन के पुणे लेग के शुभारंभी दौड में करण सिंह और प्रियंका चैरकर ने क्रमशः 32.5 मीनिट्स तथा 41.56 मिनिट के प्रभावी समय के साथ पुरूषों तथा महिला श्रेणी में जीत का गौरव हांसिल किया ।
स्थानीय पुणेवासियों की भारी प्रतिभागिता के साथ विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों के साथ पुणे रन की अपनी चमक तथा अपना ग्लैमर था। इसने यूरोप, दक्षिण कोरिया तथा अफ्रीकी महाद्वीप के अं

तर्राष्ट्रीय धावकों को भी प्रोत्साहित किया। इतना ही नहीं ‘ए ग्रीन एंड हेल्दी पुणे सिटीश् को बढ़ावा देने के लिए पुणे पुलिस ने भी अपने कर्मियों को दौड़ में हिस्सा लेने भेजा था। महत्वपूर्ण लोगों तथा पूर्व ओलम्पिक खिलाड़ियों में ख्यातनाम शूटर तथा राष्ट्रमंडल स्वर्णपदक विजेता अंजली भागवत, पूर्व पहलवान काका पवार, महाराष्ट्र ओलिम्पक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रहलाद सावंत ने विधायक भीमराव तपकीर के साथ मिलकर दौड को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड में राष्ट्रीय स्तर की वरिष्ठ महिला धावक लीलाम्मा अलफांसों ने भी सीनियर केटेग
री में हिस्सा लेकर दौड लगाई । इस अवसर पर अंजली भागवत ने कहा कि वे पूरे दिल से इस दौड़ के मकसद का समर्थन करती हैं। चैरिटी से मिलने वाली राशि भारत के ओलिम्पिक खिलाड़ियों को जाएगी जो देश के विभिन्न हि

स्सों में खेलों को बढावा देने में मदद करेंगे। यह एक अच्छी अवधारणा है और यह अच्छी बात भी है कि इसे भारत के अलग-अलग हिस्सों में ले जाया जाएगा। मैं पुणे के दर्शकों की सराहना करती हूँ जो हरे भरे स्वस्थ्य भारत के लिए अपना समर्थन देने के लिए सुबह इतनी जल्दी आए है। मैं आशा करती हूँ कि यह आंदोलन इसी उत्साह के साथ अगले कुछ सप्ताहों मे और बड़ा आकार ले।
इस आयोजन को एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से जबरदस्त समर्थन मिला। 10के इंटेंसिटी रन जिसे पुणे से आरंभ किया गया है, उसे भारी प्रतिसाद मिला है और अब इसका दूसरा लेग 1 अक्टूबर 2017 को इंदौर में जाएगा। 10के इंटेंसिटी रन के विजेताओं को पुरस्कार राशि के रूप में 35,000, 25,000 तथा 15,000 रूपए प्रदान किए जाएंगे।
पुणे से आरंभ हुई 10के इंटेंसिटी रनश् इंदौर, भुवनेश्वर, हैदराबाद, चैन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, बडौदा और दिल्ली होते हुए 11 फरवरी 2018 को गोवा में सम्पन्न होगी। अलग-अलग शहरों के 10के इंटेंसिटी रन को कुल मिलाकर 50 लाख रूपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

 

About Samar Saleel

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...