Breaking News

सभी को राष्ट्रीयता व राष्ट्र के प्रति जागरूक होने की जरूरतः प्रो राकेश मिश्रा

• डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में राष्ट्र एवं उसका विकास विषय पर व्याख्यान का आयोजन।

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में दीक्षांत सप्ताह के अंतर्गत विश्वविद्यालय स्थित संत कबीर सभागार में सरदार पटेल राष्ट्रीय एकात्मकता केंद्र एवं बीए आवासीय परिसर के संयुक्त संयोजन में राष्ट्र एवं उसका विकास विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

सभी को राष्ट्रीयता व राष्ट्र के प्रति जागरूक होने की जरूरतः प्रो राकेश मिश्रा

कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता लखनऊ विश्वविद्यालय, राजनीति विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो राकेश मिश्रा रहे। उन्होंने छात्रों को राष्ट्रीयता व राष्ट्र से अवगत कराते हुए कहा कि राज्य एक आंतरिक विचार है जिसके परिणाम स्वरूप हम उसकी कल्पना करते हैं। सभी को राष्ट्रीयता व राष्ट्र के प्रति जागरूक होने की जरूरत है।

👉अवध विश्वविद्यालय में 28वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर किया गया अभ्यास

कार्यक्रम का संचालन डॉ अंकित मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में सरदार पटेल राष्ट्रीय एकत्मकता केंद्र के समन्वयक प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा, डॉ डीएन वर्मा, डॉ अंकित मिश्रा, डॉ शिवांश कुमार, डॉ स्नेहा पटेल, डॉ संदीप कुमार, डॉ श्याम बहादुर सहित अन्य छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अभिनेत्री जोयिता चटर्जी का स्टाइलिश एथनिक अवतार

Mumbai। अभिनेत्री जोयिता चटर्जी (Joyita Chatterjee) जो क्लास ऑफ़ 2020, बालवीर और कई अन्य प्रोजेक्ट्स ...