Breaking News

ईरान ने यूक्रेन के विमान पर दो मिसाइलें दागने की बात को किया स्वीकार व कहा…

ईरान के नागरिक उड्डयन प्राधिकार ने स्वीकार किया कि यूक्रेन के विमान पर दो मिसाइलें दागी गई थीं। प्राधिकार की वेबसाइट पर सोमवार देर रात जारी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया कि जांचकर्ताओं…ने यह पता लाया है कि दो टोर-एम1 मिसाइलें…विमान पर दागी गईं।

इसमें कहा गया कि आगे की जांच जारी है। गौरतलब है कि इस माह की शुरुआत में ईरान में यूक्रेन के एक विमान को मार गिराया गया था, जिसमें बडी संख्या में लोग मारे गए थे। अमेरिका और ईरान के बीच भीषण तनाव के मध्य हुई इस घटना में ईरान अपना हाथ होने से लगातार इनकार करता रहा लेकिन बाद में ईरान ने स्वीकार किया था कि उसने गलती से यूक्रेन का विमान गिराया है।

About News Room lko

Check Also

पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) परम पावन पोप फ्रांसिस (Pope Francis) के राजकीय अंतिम ...