Breaking News

केजरीवाल ने ​शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन पर तोड़ी चुप्पी, कहा:’गंदी राजनीति करने वाली बीजेपी को…’

दिल्ली के शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने ​चुप्पी तोड़ी है। केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती है कि शाहीन बाग में बंद रास्ता खुले। वहीं, बीजेपी इसको लेकर आम आदमी पार्टी पर हमल कर रही है।

​अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, ‘शाहीन बाग़ में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। भाजपा नहीं चाहती कि रास्ते खुलें। भाजपा गंदी राजनीति कर रही है। भाजपा के नेताओं को तुरंत शाहीन बाग़ जाकर बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए।’

बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के अन्य नेता लगातार आम आदमी पार्टी को इस मसले पर घेर रहे थे। अब अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इस मसले पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि लिखकर ले लो शाहीन बाग के रास्ते 8 से पहले नहीं बल्कि 9 तारीख को खुल जाएंगे।

बीजेपी चाहती ही नहीं है कि रास्ता खुले। गृहमंत्री अमित शाह, रविशंकर प्रसाद और पीयूष गोयल से अपील करता हूं कि सब शाहीन बाग जाएं, वहां के लोगों से बात करें और रास्ते खुलवाएं। जनता को तकलीफ नहीं होनी चाहिए, भाजपा देश की सुरक्षा पर गंदी राजनीति करती है।

About News Room lko

Check Also

प्रवेशोत्सव के दिन प्रधानाचार्य के निर्देश पर बंद किया था स्कूल का गेट, जांच में सही पाए गए आरोप

हरिद्वार:  प्रवेशोत्सव के दिन राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जमालपुर कलां के गेट प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ...