Breaking News

रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर कमेंटेटर संजय मांजरेकर को किया ट्रोल, कहा…

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर को ट्रोल किया है। जडेजा अपनी बातें बेबाकी से रखने के लिए मशहूर हैं और एक बार संजय मांजरेकर के एक कमेंट को लेकर उन्होंने ट्विटर पर खुलेआम इसका करारा जवाब दिया था। इसके बाद हालांकि दोनों के बीच सबकुछ नॉर्मल हो गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच के बाद जडेजा ने एक बार फिर ट्विटर के जरिए संजय मांजरेकर को ट्रोल किया, हालांकि मांजरेकर ने इसका उन्हें मजेदार जवाब भी दिया।

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच सात विकेट से जीता और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। नॉटआउट 57 रनों की पारी खेलने वाले केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, ‘प्लेयर ऑफ द मैच किसी गेंदबाज को बनना चाहिए था।’ इस पर रविंद्र जडेजा ने उन पर तंज कसते हुए लिखा, ‘उस गेंदबाज का नाम क्या है? प्लीज प्लीज बताइये।’ इस पर मांजरेकर ने भी शानदार तरीके से जवाब दिया।

About News Room lko

Check Also

जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी आरसीबी, गुजरात की नजरें लय बरकरार रखने पर होंगी

लगातार दो जीत के साथ आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन की शुरुआत करने वाली रॉयल ...