Breaking News

कार्तिक व सारा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लव आजकल का नया गाना हुआ रिलीज़

कार्तिक आर्यन व सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लव आजकल का नया गाना ‘हां मैं गलत’ रिलीज हो गया है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने आवाज दी है. व म्यूजिक प्रीतम का है. गाने के बोल इरशाद कामिल के हैं.

अब गाने की बात करें तो गाना एक दम पार्टी सान्ग है. गाने में कार्तिक-सारा का डांस स्टेप भी बहुत ज्यादा मस्त है. वहीं गाने में सारा-कार्तिक की केमिस्ट्री इतनी खूबसूरत दिख रही है कि इन दोनों को आप देखते ही रह जाएंगे. बता दें कि ‘हां मैं गलत’ पुरानी लव आज कल के ट्विस्ट गाने का रीमिक्स है. पुराने गाने को जहां नीरज श्रीधर ने गाया था.

लव आज कल को इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं. यह 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का ट्रेलर व एक गाना पहले ही रिलीज हो चुका है. जो दर्शकों को खबू पसंद आया.

गौरतलब है कि इससे पहले 2009 में आई ‘लव आज कल’ फिल्म में सारा के पिता सैफ अली खान व दीपिका पादुकोण ने भूमिका निभाया था व फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 120 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. अब देखना है कि सारा-कार्तिक की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी रहेगी.

About News Room lko

Check Also

खर्चों के लिए गर्लफ्रेंड से आर्थिक मदद लेते थे, 200 से अधिक फिल्मों में बनायी अपनी खास पहचान

कई एक्टर और एक्ट्रेस ऐसे होते हैं जो अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ कुछ नया ...