Breaking News

एनयूजेआई प्रयागराज जिला इकाई की नई कार्यकारिणी घोषित, मिथिलेश त्रिपाठी महामंत्री और मनीष द्विवेदी प्रवक्ता बनाए गए

Prayagraj। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (आई) National Union of Journalists (I) प्रयागराज जिला इकाई की नई कार्यकारिणी शनिवार को डायट में गठित कर दी गई। प्रयागराज इकाई के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कुन्दन श्रीवास्तव (Senior journalist Kundan Srivastava) ने संरक्षक पवन द्विवेदी और परवेज आलम तथा सदस्यों की सहमति से नई कार्यकारिणी गठित की।

बाबा जी दिल्ली जाएं और केशव जी संभाले यूपी… बीजेपी MLA ने बताया पॉलिटिकल प्लान

एनयूजेआई प्रयागराज जिला इकाई की नई कार्यकारिणी घोषित, मिथिलेश त्रिपाठी महामंत्री और मनीष द्विवेदी प्रवक्ता बनाए गए

NUJ(I) की नई गठित कार्यकारिणी में चार नए पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की गई जिसमें मिथिलेश त्रिपाठी महामंत्री, असद कुरेशी कोषाध्यक्ष, मनीष द्विवेदी प्रवक्ता और बृजेश कुमार केसरवानी, अभिषेक शुक्ला संगठन मंत्री तथा वीके यादव को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नए पदाधिकारियों की घोषणा आज सिविल लाइन स्थित डायट में बैठक के दौरान की गई।

BJP नेता Yogesh Rohila ने पुलिस को किया फोन, बोला- मैने सबको गोली मार दी…! तीन बच्चों की माैत

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव (Kundan Srivastava) ने कहा कि पूर्व पदाधिकारियों की जिम्मेदारी यथावत रहेंगी जिसमें उमेश श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ सुधाकर पांडेय उपाध्यक्ष, वीरेंद्र श्रीवास्तव उपाध्यक्ष , धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, जियासिद्दीकी उपाध्यक्ष, रंजीत निषाद मंत्री, अनूप रावत मंत्री, सौरभ कुमार आदर्श मंत्री, इरफान खान मंत्री, मधुर दरबारी मंत्री, शिव कुमार पान्डेय मंत्री मनोनीत किए गए।

कार्यकारिणी सदस्यों में राजीव कुमार सिंह, देवाशीष श्रीवास्तव, आनन्द कुमार, आयुष श्रीवास्तव, जितेन्द्र सिंह, शिवजी मालवीय, संतोष सिंह, बृजेंद्र कुमार सिंह, मो नसीम, शीतला प्रसाद तिवारी, सत्यम कुमार निषाद बनाए गए।

About reporter

Check Also

Lucknow University Law Faculty: में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय शिविर के तीसरे आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

लखनऊ। जानकीपुरम स्थित (Jankipuram) लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के द्वितीय परिसर (Second Campus) के विधि ...