प्रसिद्ध अमेरिकी फोटोग्राफर और संवाददाता ली मिलर पर बन रही बायोपिक में अभिनेत्री केट विंसलेट नजर आएंगी। मिलर ने वोग पत्रिका के लिए द्वितीय विश्व युद्ध के पूरे घटनाक्रम का अभिलेखन करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बायोपिक का शीर्षक अभी नहीं रखा गया है। हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक, 41 वर्षीय अभिनेत्री एक मॉडल-लोक कलाकार का किरदार निभाएंगी जो अपनी तस्वीरों के जरिए पूरे विश्व का ध्यान नाजी बंदी शिविरों में होने वाले अत्याचार की तरफ खींचती है।
फिल्म में मिलर के जीवन की कहानी दिखाई जाएगी जिसके बारे में उनके बेटे एंटनी पेनरोस ने उनकी एकमात्र अधिकृत जीवनी ‘‘द लाइव्स ऑफ ली मिलर” में बताया है। विंसलेट इससे पहले द्वितीय विश्वयुद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी एक दूसरी फिल्म “रीडर” में भी काम कर चुकी हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर अवार्ड भी मिला था।