बजट 2020 के बीच एक ऐसी खबर सामने आई जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। बजट पेपर्स की छपाई की ड्यूटी में लगे वित्त विभाग के एक अधिकारी के पिता की मौत हो गई। लेकिन उन्होंने तय किया कि वह अपने पिता की मौत पर घर जाने के बजाए बजट की छपाई के काम में ही लगे रहेंगे। उन्होंने अपने निजी नुकसान को पीछे छोड़ते हुए अपनी ड्यूटी को तरजीह दी। जिसके बावजूद उन्होंने प्रेस एरिया नहीं छोड़ने का फैसला किया।
जानकारी के अनुसार 10 दिनों तक बजट की छपाई के काम के दौरान काम में लगे किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने की इजाजत नहीं होती है। यही वजह है कि कुलदीप शर्मा ने अपनी ड्यूटी की गोपनीयता को समझते हुए ये फैसला किया कि वह अपने पिता की मौत पर घर नहीं जाएंगे और बजट की गोपनीय प्रक्रिया पर कोई आंच नहीं आने देंगे।
इस वाक्य का खुलसा खुद वित्त मंत्रालय ने ट्वीट के जरिये किया। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट में लिखा, ‘हमें यह बताते हुए अफसोस हो रहा है कि श्री कुलदीप कुमार शर्मा, उप प्रबंधक (प्रेस) ने 26 जनवरी 2020 को अपने पिता को खो दिया। बजट ड्यूटी पर होते हुए वह बाहर नहीं जा सकते थे। अपने पिता को खोने के बावजूद शर्मा ने एक मिनट के लिए भी प्रेस एरिया को नहीं छोड़ने का फैसला लिया।’