Breaking News

नगर निगम बना अतिक्रमण वालों के लिए आफ़त, सड़क की दुकानोंं से साथ वाहनों को भी हटाया

लखनऊ। उप्र. शासन के आदेशानुसार नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोन्नयन एवं शहरों को सुन्दर बनाये जाने की योजना के अंतर्गत लखनऊ शहर में नगर आयुक्त के निर्देशानुसार समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस तथा लाउडस्पीकर/माईक द्वारा पूर्व सूचित करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

इस क्रम में आज जोनवार हुई कार्यवाही निम्नवत है-

जोन-1: क्षेत्रान्तर्गत परिवर्तन चौक से सीडीआरआई हुए रेजीडेन्सी से छत्ते वाला पुल डालीगंज तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें 08 अस्थाई अतिक्रमण हटाने के साथ 8 चार पहिया वाहन व 3 दो पहिया वाहनों को हटाया गया एंव 3 चौराहा को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। उक्त अभियान राजेश सिंह, जोनल अधिकारी, अनूप कुमार, अधीक्षक ( प्रवर्तन) के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमें पुलिस विभाग की टीम के अतिरिक्त राजस्व निरीक्षक  राजेश पाण्डेय, राजा भैया, प्रवर्तन दल सहित 296 विभाग की टीम उपस्थित रही।

जोन-2: क्षेत्र में राजाबाजार वार्ड में मेडिकल कॉलेज चौराहें के आस-पास से अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया, अभियान के तहत 3 चौराहों कों अतिक्रमण मुक्त करातें हुए 14 अस्थायी अतिक्रमण हटायें गयें एवं 09 वेंडरों कों शिफ्ट करानें की कार्यवाही की गयी। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-2 के नेतृत्व में अरुण कुमार चौधरी, कर अधीक्षक चन्द्र शेखर यादव एवं 296 टीम की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-3: क्षेत्रान्तर्गत कपूरथला चौराहे से छन्नी लाल चौराहा होते हुए सर्वोदय नगर पुल एवं हनुमान सेतु कपूरथला चौराहे तक किये गये 55 अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया एवं 01 ट्रक सामान जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में श्री जय प्रकाश – कर अधीक्षक, विवेक मिश्रा, सनी श्रीवास्तव – राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति में 296 टीम की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-4: क्षेत्रान्तर्गत हुसड़िया चौराहा से हनीमैन चौराहा, विनीत खण्ड-2 शहीदपुल के आस पास अतिक्रमण विरोधी / गन्दगी फैलाने वालो के खिलाफ मइकिंग द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया अतिक्रमण अभियान में 130 पोटर, बैनर, पम्पलेट व अन्य 1 ट्रक सामान को जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-4 के नेतृत्व में, अजीत राय कर अधीक्षक, देवी शंकर दुबे, आशीष कुशवाहा राजस्व निरीक्षक एवं 296 टीम अन्य स्टाप एवं समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व प्रवर्तन दल एंव पुलिस व पीएसी बल की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-5: क्षेत्रान्तर्गत चन्दर नगर आलमबाग से सिंगार नगर मोड़ तक सड़क की दोनों पटरियां पर अभियान चलाया गया। अभियान में 08 अस्थायी प्रकार के अवैध अतिक्रमण, ठेला-ठेलिया व होर्डिंग बैनर इत्यादि हटाया गया साथ ही चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-5 सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में संजय भारती – कर अधीक्षक, अनुज गौड़ – राजस्व निरीक्षक, मो0 अयूब लिपिक, पुलिस बल व प्रवर्तन दल (296) के कर्मचारियों के साथ चलाया गया।

जोन-6: क्षेत्रान्तर्गत तहसीनगंज चौराहे से कामाख्या हॉस्पिटल तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 32 अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए, साथ ही शमन शुल्क के रूप में रू0 2000 जुर्माना भी वसूल किया गया। उक्त कार्यवाही जोनल अधिकारी के नेतृत्व में कर अधीक्षक संतोष कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक पंकज पटेल एवं 296 टीम की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी।

जोन-7 क्षेत्रान्तर्गत लेखराज मेट्रो स्टेशन से मीना मार्केट होते हुये विकास भवन से रहीम नगर बन्धे तक अतिक्रमण अभियान चलाकर लगभग 140 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये तथा 160 अवैध प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर व होर्डिंग हटायी गयी मौके पर अतिक्रमणकर्ता / गन्दगी करने वालो से धनराशि रू०-1000.00 का जुर्माना वसूल किया गया तथा 01 ट्रक सामान जब्त किया गया। उक्त कार्यवाहीं अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक राजू कुमार’ राजस्व निरीक्षक उदय त्रिपाठी, धनंजय कुमार विश्वकर्मा, प्रभाकर दयाल, शिवेन्द्र मिश्रा व राहुल यादव एवं 296 टीम एवं अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी।

About reporter

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...