Breaking News

एकबार फिर से न्यूजीलैंड के हाथों से फिसल गई जीत, हडबडी में की ये बड़ी गडबडी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजधानी वेलिंग्टन के वेस्ट पेक स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने हडबडी में कई गडबडी कर दी. नतीजतन न्यूजीलैंड के हाथों से जीत एकबार फिर से फिसल गई. भारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का चौथा टी20 इंटरनैशनल मुकाबला था. न्यूजीलैंड के सामने लक्ष्य 166 रन और बोर्ड पर टंग चुके थे तीन विकेट पर 160 रन. यानी जीत सिर्फ सात रन दूर खड़ी थी. पलड़ा न्यू जीलैंड के पक्ष में झुका हुआ था लेकिन क्रिकेट को यूं ही अनिश्चितताओं का खेल नहीं कहा जाता. खास तौर पर दो दिन पहले हैमिल्टन में जिस तरह न्यू जीलैंड के हाथों से जीत फिसली उसे देखते हुए कुछ भी कहना जरा रिस्की हो जाता. आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी मिली शार्दुल ठाकुर को. जसप्रीत बुमराह के ओवर समाप्त हो चुके थे और पिछले मैच में लगभग असंभव के विरुद्ध जाकर मैच टाई करवाने वाले मोहम्मद शमी इस मैच में थे नहीं.

अपना 14वां टी20 इंटरनैशनल मुकाबला खेल रहे ठाकुर के लिए यह बड़ा मौका था. सात विकेट हाथ में और छह गेंदों पर सात रन, कोई भी बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही फेविरट बताएगा. ठाकुर ने शानदार शुरुआत की. उन्होंने पहली ही गेंद पर रॉस टेलर को आउट किया. टेलर एक बार फिर टीम को जीत के द्वार तक ही छोड़कर चले गए. पार नहीं ले जा पाए. ठाकुर ने बताया कि उन्हें अहसास था कि पहली ही गेंद पर बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करता है और इसी वजह से उन्होंने स्लो बॉल फेंकी थी. टेलर उस जाल में फंस गए. इसके बाद अगली पांच गेंदों पर छह रन बने और विकेट गिरे तीन. न्यू जीलैंड के दो बल्लेबाज तो रन आउट हुए. इसके बाद ठाकुर की संयम और धैर्य की तारीफ होने लगी. इस युवा गेंदबाज ने आखिरी ओवर में जिस हुनर के साथ गेंदबाजी की वह काबिले-तारीफ है. शार्दुल की गेंदबाजी देखकर लोगों को पिछले मैच के शमी याद आ गए. शमी, जिनके पास लंबा अनुभव है और जो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शामिल हैं.

बीते साल वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा विकेट शमी ने ही लिए थे. और शार्दुल अभी युवा हैं और लगातार अपनी गेंदबाजी के हुनर को निखार रहे हैं. गेंद के अलावा वह बल्ले से भी उपयोगी प्रदर्शन करते हैं. पहले भी अच्छी पारियां खेल चुके शार्दुल ने शुक्रवार को भी 20 रनों की उपयोगी पारी खेली और भारत को 160 के स्कोर के पार पहुंचाने में मदद की. शार्दुल मैन ऑफ द मैच रहे और उन्होंने कहा कि उन्हें बल्ले के प्रदर्शन से खुशी है लेकिन वह कुछ और समय बल्लेबाजी करते तो अच्छा रहता. उन्होंने कहा कि वह टीम को जीत दिलाकर वह खुश महसूस कर रहे हैं, पिछले मैच से हमने सीखा था कि उम्मीद कभी नहीं खोनी चाहिए. ठाकुर की यह बात बिलकुल सही मालूम होती है.

About News Room lko

Check Also

डेविस कप में एकल मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं नडाल, टूर्नामेंट के बाद लेंगे संन्यास

राफेल नडाल को अगर लगता है कि वह स्पेन में अपने विदाई टूर्नामेंट में टीम ...